---Advertisement---

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में ‘जेंडर सेंसिटिविटी इन स्कूल्स’ पर कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित

On: January 18, 2026 5:26 PM
---Advertisement---

रांची: आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में सीबीएसई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के तत्वावधान में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 60 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
आज के प्रशिक्षण का विषय ‘जेंडर सेंसिटिविटी इन स्कूल्स’ रहा।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात माँ सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शिप्रा, प्राचार्या, गोविंद राम कटारुका विद्यालय, रांची तथा श्रीमती दीपिका रीना तिग्गा, काउंसलर एवं शिक्षिका, श्री अरविंदो अकैडमी, रांची ने रिसोर्स पर्सन के रूप में सहभागिता की। दोनों विशेषज्ञों ने विद्यालयों में जेंडर-संवेदनशील वातावरण के निर्माण, समावेशी शिक्षा तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से संबंधित विषयों पर प्रभावशाली, व्यावहारिक एवं ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन प्रदान किया।


प्रशिक्षण सत्र अत्यंत प्रभावी, संवादात्मक एवं उपयोगी रहा। सभी शिक्षकों ने पूरे मनोयोग, उत्साह एवं सक्रिय सहभागिता के साथ सत्रों में भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री ललन कुमार ने दोनों रिसोर्स पर्सन्स को पौधा भेंट कर सम्मानित किया तथा विद्यालय परिवार की ओर से उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रशिक्षण प्रमुख श्रीमती ईभा निगम ने दोनों रिसोर्स पर्सन्स एवं प्रतिभागी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now