---Advertisement---

जमशेदपुर के टेल्को गुरुद्वारा मैदान में फायरिंग, टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते समेत तीन पर केस दर्ज

On: April 6, 2025 4:11 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद टेल्को थाना के एसआई शशिकांत कुमार ने खुद मामले की जांच की और टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलविंदर सिंह से पूछताछ की.पूछताछ के आधार पर वायरल वीडियो को सही पाते हुए शशिकांत कुमार के बयान पर टेल्को थाना में टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत उर्फ तोते पाजी और आयोजक साकेत भट्टाचार्य समेत एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त वीडियो टेल्को गुरुद्वारा मैदान की है. जहां टाटा मोटर्स के पूर्व कर्मी तोते पाजी के सेवानिवृत होने पर 30 मार्च को पार्टी की जा रही थी.

इसी पार्टी में हवाई फायरिंग की गई थी. 19 सकेंड के इस वायरल वीडियो में गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह, टिनप्लेट कर्मी, समेत अन्य लोग नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच हवाई फायरिंग की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर वीडियो में फायरिंग करने वाला व्यक्ति कौन है और जिस हथियार से फायरिंग की गई है वह लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी. इस फायरिंग में किसी की जान पर आफत भी आ सकती थी.

मामले को लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में वीडियो सही पाया गया जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. बहरहाल, इस दर्ज मामले में अभियुक्त अध्यक्ष का नाम गुरविंदर सिंह तोते लिखा हुआ है. गुरमीत सिंह सीजीपीसी के चेयरमैन हैं. टेल्को गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं. टाटा मोटर्स से सेवनिवृति के बाद उनकी आगामी सिख राजनीति की बड़ी पारी शुरू होने वाली थी. उससे पहले यह मामला सामने आ गया. मालूम हो कि इससे पूर्व सीजीपीसी के प्रधान रहते हुए गुरमुख सिंह मुखे पर भी एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। यह गुरमीत सिंह दूसरे नेता है जिनका फिलहाल वीडियो वायरल हो रहा है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

टाटानगर:आरपीएफ उड़ान दस्ता टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 40 किलो गांजा के साथ दबोचा

मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने अपना जन्मदिन सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ हर्षोल्लास संग मनाया

झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता,पहुंचे कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा

जमशेदपुर: बिजली पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक का सिर धड़ से अलग; 3 घायल

झारखंड राज्य बार काउंसिल चुनाव के लिए जमानत राशि 125000 को अधिवक्ता सुधीर पप्पू ने बताया अतार्किक

झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की जमशेदपुर में बड़ी रेड,चार गिरफ्तार,भारी मात्रा में डिजिटल डिवाइस और कागजात जप्त