सिद्धगोड़ा: होली खेलने के दौरान दो पक्षों में झड़प,थाना पहुंचा मामला, हंगामा,पुलिस का लाठी चार्ज
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू में शुक्रवार को होली के दौरान साउंड सिस्टम बजाने के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और थाने लेकर चली गई। इस बात की जानकारी मिलते ही बस्ती के कुछ लोग थाना पहुंच गए और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कुछ लोगों को चोंटे आई है। जिससे अफरातफरी मच गई। मामला बिगड़ने क्विक रिस्पांस टीम तैनात कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बागुनहातू में कुछ युवक होली खेल रहे थे।इसी दौरान पास की बस्ती के कुछ युवक वहां पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
- Advertisement -