---Advertisement---

जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज, सीसीएल क्वार्टर पर कब्जा, रंगदारी और चोरी का लगा आरोप

On: December 26, 2024 4:04 PM
---Advertisement---

बोकारो: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के विधायक जयराम महतो और उनके 6 समर्थकों पर सीसीएल क्वार्टर पर कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने, रंगदारी मांगने और चोरी का केस दर्ज किया गया है। विधायक और उनके समर्थकों पर जिले के चंद्रपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी 7 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 190, 223, 126 (2), 115 (2), 333, 303 (2), 132, 308 (3), 308 (5), 352, 351 (2) लगाई गई है।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब जेएलकेएम के कुछ कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के एक सरकारी क्वार्टर पर कथित कब्जा कर लिया। यह क्वार्टर दरअसल सीसीएल प्रबंधन के अंतर्गत आता है। कुछ दिन पहले, जयराम महतो ने सीसीएल प्रबंधन से इस डी-टाइप क्वार्टर के लिए आवेदन किया था। उनके मुताबिक, यह क्वार्टर स्थानीय मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के लिए आवंटित होना चाहिए। हालांकि, सीसीएल प्रबंधन ने इस आवेदन पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया था, कि तभी महतो के समर्थकों ने क्वार्टर पर कब्जा कर लिया।

जब सीसीएल प्रबंधन को इस कब्जे के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ के सहयोग से क्वार्टर को खाली कराने की कोशिश की। इसके लिए पुलिस दल रात 1 बजे घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन उनका सामना जेएलकेएम कार्यकर्ताओं के विरोध से हुआ। स्थिति बिगड़ते देख जयराम महतो को इस बारे में सूचित किया गया। घटना की गंभीरता को समझते हुए, जयराम महतो रात 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर विधायक ने पुलिस और सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों से तीखी बहस की। इस दौरान जयराम महतो ने सीसीएल प्रबंधन पर कोयला चोरी और माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाया। जयराम महतो ने सीसीएल प्रबंधन से पूरे क्षेत्र के क्वार्टरों की सूची और उसका ब्योरा मांगने का ऐलान किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now