---Advertisement---

सांसद निशिकांत पर करोड़ों का मेडिकल कॉलेज गबन का आरोप, मामला दर्ज,कांग्रेस बोली’राम नाम जपना..!’देखें वीडियो

On: March 31, 2024 3:32 PM
---Advertisement---

देवघर :गोड्डा के भारतीय जनता पार्टी सांसद अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और कथित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं और सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कार्रवाई के लिए भी कहते हैं और कटाक्ष करने में भी इनकी कोई सानी नहीं है लेकिन अब खुद और उनके समर्थकों पर जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा बॉर्डर स्थित परित्राण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को साजिश के तहत हड़पने व धोखाधड़ी करने के आरोप में जसीडीह थाना में मामला दर्ज हो गया है। इस पर चुटकी लेते हुए झारखंड कांग्रेस ने अपने X ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि ‘राम नाम जपना, पराया माल अपना…क्या ED/IT/CBI इस पर संज्ञान लेगी…या सिर्फ विपक्षी नेताओं का ही जांच करने को कहा गया है इनको. केंद्रीय एजेंसियां त्वरित कारवाई करे’। साथ ही कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया है ।

देखें वीडियो

https://x.com/INCJharkhand/status/1774317823281815764?s=08

आरोपो पर निशिकांत दुबे बोले

वहीं दूसरी ओर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए X पर ट्वीट किया और लिखा कि यह मेरे ऊपर 44वां केस है।झारखंड में कॉंग्रेस @INCIndia व झामुमो की सरकार बनने के बाद, हेमंत सोरेन जी जेल जा चुके हैं। उल्टे उन्होंने अपने ऊपर केस करने वाले के संदर्भ में कहा कि केस करते करते अब CBI के कोर्ट से भगौड़ा घोषित एक अपराधी जिसके उपर हत्या,डकैती,बलात्कार और बैंक को चूना लगाने के दर्जनों केस लम्बित हैं। उनको लेकर आए हैं।
देखें निशिकांत दुबे का ट्वीट

https://x.com/nishikant_dubey/status/1774325445183639994?s=08

आरोप साबित होने पर राजनीति से संन्यास

निशिकांत दुबे ने कहा कि इस FIR में यह कहा गया है कि मैंने एक करोड़ दिया है।यदि झारखंड पुलिस यह साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। यह मेडिकल कॉलेज DRT कोर्ट के नीलामी में खरीदा गया है।झारखंड हाईकोर्ट ने इसपर मुहर लगाई है.मैं इसका ट्रस्टी नहीं हूं, मैं भाजपा का सिपाही हूं।पूरे सोरेन परिवार को जेल भेजूंगा. इस फुटफुटिया से मेरा क्या होगा।

मामला कुछ इस प्रकार है यह है आरोप

बावनबीघा निवासी 56 वर्षीय शिव दत्त शर्मा पिता ज्वाला प्रसाद सिंह ने लिखित आवेदन देकर जसीडीह थाना में सांसद निशिकांत दुबे, उनकी पत्नी अनामिका गौतम, दो बेटा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।शिव दत्त शर्मा ने आरोप लगाया हैं कि वर्ष 2009 में पंजाब नैशनल बैंक की अगुवाई में बैंकों के एक संघ ने जमीन को गिरवी रखने के बदले मेरे संस्थान परित्राण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 93 करोड़ रुपये की ऋण मंजूर की।

शिवदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद नई दिल्ली ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना और संचालन के लिए अपनी नीति में बदलाव किया। इस कारण मेरे कॉलेज को एमसीआई से अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ।इस कारण ऋण खाता को गैर निष्पादित घोषित कर दिया गया।इस वित्तीय संकट से निजात दिलाने के लिए लेकर सांसद आए, लेकिन उन्होंने गलत तरीके से हमारे मेडिकल कॉलेज को हड़प लिया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now