ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: बिहार में हुई जातीय गणना के परिणाम का राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने स्वागत किया है और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव जी एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक काम हुआ है। श्री गुप्ता ने उम्मीद जताया है कि जनसंख्या अनुपात में सभी वर्गों को बिहार में भागीदारी सुनिश्चित होगी।

जाति गणना से बिहार के शासन और प्रशासन में बड़ा परिवर्तन आएगा और राज्य में समतामूलक समाज का निर्माण होगा।

केंद्र सरकार को अब ज्यादा देर करने की जरूरत नहीं है। अगर वह जाति जनगणना नहीं करती है तो आने वाले समय लोकसभा चुनाव में वह सत्ता से बाहर हो जाएगी।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा केंद्र सरकार से वर्षों से मांग करते आया है और पुनः मांग करता है कि देश में जातीय जनगणना कराई जाए। अगर केंद्र सरकार जातीय गणना कराने में देर करती है तो झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को जाति गणना करवानी चाहिए।