---Advertisement---

गुमला के कोंडरा में मवेशी तस्करी का पर्दाफाश, 45 गोवंशीय पशु बरामद; एक तस्कर गिरफ्तार

On: May 29, 2025 5:05 PM
---Advertisement---

गुमला: गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडरा गांव के पास पुलिस ने मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रक और एक कार को जब्त कर 45 गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया, जिसमें पांच मृत पाए गए। मौके से एक तस्कर विरेन्द्र सुमन, निवासी मटासी, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

छापेमारी सुरसांग थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू व रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीपीओ ललित मीणा के निर्देश पर की गई। कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, जबकि ट्रक चालक जंगल में ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पशु चिकित्सक की टीम द्वारा सभी मवेशियों की जांच की गई। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुटे।

टीम में सुरसांग थाना, रायडीह थाना, एएसआई और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now