रांची: विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का ताबड़तोड़ ऐक्शन देखने को मिला है। मंगलवार को साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल में सीबीआई रेड की जा रही है। इस दौरान भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की यह छापेमारी अवैध खनन केस से जुड़ा हुआ है। सूचना है कि सीबीआई ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 30 लाख रुपए जब्त किए हैं। एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं। पंकज मिश्रा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं। साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ की अवैध खनन मामले में ईडी और सीबीआई लगातार जांच कर रही है।