साहिबगंज:- अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के आवास समेत 8 ठिकानों पर सीबीआई की टीम गुरुवार सुबह से छापेमारी कर रही है। इस मामले में ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जेल में बंद अभियुक्तों में सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी शामिल हैं। अवैध खनन की सीबीआई जांच रोकने के लिए पंकज मिश्रा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका खारिज कर दी गई थी। इससे पूर्व तीन बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी अभियुक्तों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।