ख़बर को शेयर करें।

गिरिडीह: जिले में अनाज कालाबाजारी को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है। इस दौरान सरिया एफसीआई (FCI) से जुड़े ठेकेदार के घर, गोदाम समेत कई स्थानों पर छापा मारा है। संचालक रामजी पांडे के यहां सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। सीबीआई की टीम आरोपी रामजी पांडे सहित उनके परिवार से लगातार पूछताछ कर रही है। रामजी पांडे पर अनाज गबन के आरोप लगे हैं। वहीं जानकारी के अनुसार गिरिडीह में सीबीआई ने एक साथ दो जगह छापेमारी की है। जिसमें राम जी पांडे और गिरिडीह के एफसीआई (FCI) गोदाम संचालक संजय शर्मा शामिल हैं।