---Advertisement---

रांची में सीबीआई का बड़ा एक्शन, डिफेंस इंजीनियर के घर छापे में मिला नोटों का अंबार

On: March 21, 2025 9:40 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में सीबीआई ने गुरुवार को इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग (आईडीएसई) के राँची स्थित इकाई के गैरिसन इंजीनियर साहिल रातूसरिया के नामकुम स्थित आवास में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने आवास से 79.9 लाख रुपये नकद बरामद किए। वहीं 50 लाख से अधिक के जेवरात, शेयर बाजार में करोड़ों के निवेश के साथ साथ संपत्तियों में निवेश की जानकारी मिली है। साहिल को सीबीआई ने पेमेंट के बदले घूस लेने के आरोप में बुधवार की देर शाम रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

इधर, सीबीआई ने गुरुवार को साहिल रातूसरिया को राँची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया। पेशी के बाद सीबीआई ने चार दिनों की रिमांड की मांग अदालत से की। जिसे मंजूरी दी गई। कोर्ट में पेशी के बाद साहिल रातूसरिया को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा दिया। आज शुक्रवार से लगातार चार दिनों तक सीबीआई पूछताछ करेगी। बता दें कि बुधवार को सीबीआई एसीबी की राँची शाखा ने साहिल को एक ठेकेदार से घूस लेने के दौरान 40,500 रुपये के साथ रंगेहाथ पकड़ा था। अब उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि आर्मी के आधारभूत संरचना निर्माण के 27 लाख का भुगतान एक कंपनी को किया जाना था, जिसके एवज में पहले गैरिसन इंजीनियर ने 2 प्रतिशत की घूस के तौर पर 54 हजार की मांग की थी। इस मामले पर ऐक्शन लेते हुए सीबीआई ने गुरुवार को रांची स्थित आवास पर छापा मारा और भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। सीबीआई ने कैश के साथ ही भारी मात्रा में गहने भी बरामद किए हैं। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, साहिल के पास करोड़ों रुपयों के शेयर हैं, जो शेयर मार्केट में निवेश किए गए हैं। बता दें कि साहिल को गिरफ्तार करने के बाद चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now