---Advertisement---

तिरुपति लड्डू विवाद में CBI का बड़ा खुलासा, फर्जी डॉक्यूमेंट से लिया टेंडर; 4 गिरफ्तार

On: February 10, 2025 4:51 AM
---Advertisement---

Tirupati Laddu Prasadam row: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। चारों को तिरुमाला लड्डू बनाने के लिए घी की आपूर्ति में अनियमितताएं मिलने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में भोले बाबा डेयरी के पूर्व निदेशक विपिन जैन और पोमिल जैन के साथ ही वैष्णवी डेयरी के अपूर्व चावड़ा और एआर डेयरी के राजू राजशेखरन शामिल हैं। इन चारों आरोपियों को आज तिरुपति कोर्ट में पेश किया जाएगा।

चारों आरोपियों को तिरुमाला लड्डू बनाने के लिए घी की आपूर्ति में अनियमितताएं मिलने पर गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को जांच में घी आपूर्ति के दौरान गंभीर उल्लंघनों का पता चला, जिसमें हर कदम पर अनियमितताएं मिलीं। सीबीआई को जांच में ये भी पता चला कि वैष्णवी डेयरी के प्रतिनिधियों ने एआर डेयरी के नाम पर टेंडर हासिल किए थे। जांच में अधिकारियों ने पाया कि वैष्णवी डेयरी ने टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी करने के लिए एआर डेयरी के नाम का इस्तेमाल करते हुए फर्जी डॉक्यूमेंट और मुहरें बनाई थीं। वैष्णवी डेयरी द्वारा बनाए गए नकली रिकॉर्ड में दावा किया गया कि उसने रुड़की में भोले बाबा डेयरी से घी खरीदा है, लेकिन उसके पास आवश्यक मात्रा में आपूर्ति करने की क्षमता नहीं थी। इसके बाद टीम ने तीन डेयरियों से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now