---Advertisement---

CBSE 12th Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्‍ट, लड़कियों ने मारी बाजी; ऐसे चेक करें

On: May 13, 2025 6:33 AM
---Advertisement---

CBSE 12th Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से छह प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से मामूली अधिक है। इस वर्ष 16,33,730 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,21,224 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 14,26,420 छात्र पास हुए। एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52% रहा, जो लड़कों से 6.40% अधिक है। 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर है। वहीं दूसरा स्थान पर त्रिवेंद्रम है। जहां 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

ऐसे चेक करें CBSE का रिजल्ट

CBSE छात्र रिजल्ट को results.cbse.nic.in पर देख सकते है।  इसके अलावा इन अन्य आधिकारिक वेबसाइट्स esults.cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in results.cbse.nic.in. पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। छात्र रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now