---Advertisement---

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

On: February 3, 2025 5:34 AM
---Advertisement---

CBSE Admit Card 2025: CBSE ने परीक्षा संगम पोर्टल पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड केवल परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं। छात्र अपनी स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि वे इसे सीधे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। स्कूल प्रधान/ प्रिंसिपल तुरंत ही सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर परीक्षा संगम पोर्टल पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज कर सकते हैं। सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से की जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

• सीबीएसई 10th 12th एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाना होगा।


• वेबसाइट के होम पेज पर परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करें।


• अब अगले पेज पर कंटीन्यू (Continue) पर क्लिक करें और प्री एग्जाम एक्टिविटी पर क्लिक करें।


• इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।


• मांगी गई डिटेल (स्कूल विवरण) भरकर सबमिट करें।

• इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 18 मार्च 2025 को समाप्त होगी। वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। इस वर्ष भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now