CBSE Board Exam Datesheet 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट सार्वजनिक कर दी है। जो विद्यार्थी आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना टाइम-टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड के अनुसार इस बार परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। खास बात यह है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत CBSE पहली बार कक्षा 10वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा। बोर्ड का कहना है कि इस व्यवस्था से छात्रों पर परीक्षा का दबाव कम होगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
एक शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
सीबीएसई की अधिसूचना के मुताबिक, इस बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा समय: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
इससे छात्रों को पर्याप्त समय मिलेगा और परीक्षा प्रबंधन भी सुगम रहेगा।
10वीं-12वीं परीक्षा की अवधि
कक्षा- परीक्षा अवधि
10वीं- 17 फरवरी से 10 मार्च 2026
12वीं- 17 फरवरी से 09 अप्रैल 2026
बोर्ड ने पहली बार परीक्षा से 110 दिन पहले डेटशीट जारी की है। इससे छात्रों को लम्बी तैयारी का मौका मिलेगा। स्कूल भी अपनी पढ़ाई और रिवीजन योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे।
विशेषज्ञों का सुझाव है कि छात्र अब पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों का अभ्यास शुरू करें और कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें।
12वीं की डेटशीट यहां देखें




10वीं की डेटशीट यहां देखें





ऐसे डाउनलोड करें CBSE Board Exam 2026 डेटशीट
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
• होमपेज पर “Latest @ CBSE” सेक्शन खोलें
• CBSE Board Exam Datesheet 2026 लिंक पर क्लिक करें
• अपनी कक्षा (10वीं/12वीं) का टाइम-टेबल चुनें
• डेटशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट भी ले लें।
छात्रों को सलाह है कि वे इस अतिरिक्त तैयारी समय का पूरा उपयोग करें और नियमित रूप से रिवीजन करते रहें।














