---Advertisement---

CBSE कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख घोषित, 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, यहां चेक करें शेड्यूल

On: June 22, 2024 9:07 AM
---Advertisement---

CBSE Compartment Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का विस्तृत शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है। इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 1,32 337 और 12वीं में 1,22,170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।

सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 के बीच होगी। 22 जुलाई को कंप्यूटर एप्लिकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी का एग्जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगा। अन्य विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई 12वीं के सभी विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे के बीच होगी। जबकि म्यूजिक, पेटिंग, कर्मिशयल आर्ट, कथक-डांस, भरतनाट्यम-डांस, ओडिसी-डांस, योग, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें