---Advertisement---

CBSE Date Sheet 2026: कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की टेंटेटिव डेट शीट जारी, दो फेज में होंगी क्लास 10 की परीक्षाएं

On: September 24, 2025 9:33 PM
---Advertisement---

CBSE Date Sheet 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी।

क्लास 10 की परीक्षाएं दो फेज़ में

10वीं की बोर्ड परीक्षा दो चरणों में होगी।

पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक चलेगा।

दूसरा चरण 5 मई से 20 मई 2026 तक आयोजित किया जाएगा।

क्लास 10 के एडमिट कार्ड फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

10वीं का परिणाम 4 अप्रैल 2026 तक घोषित किया जा सकता है।


क्लास 12वीं का शेड्यूल

12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 4 अप्रैल 2026 तक होंगी।

प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी और फरवरी 2026 में आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड का अनुमान है कि 20 मई 2026 तक 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।


रिजल्ट और कम्पार्टमेंट परीक्षाएं

सीबीएसई के अनुसार, इस बार भी छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षा में सुधार का मौका मिलेगा। कम्पार्टमेंट परीक्षाएं जुलाई 2026 में आयोजित की जाएंगी।

क्लास 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट क्रमशः 4 अप्रैल और 20 मई तक जारी होने की उम्मीद है।

पूरे बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा 6 जून 2026 तक पूरी हो सकती है।


छात्रों के लिए सलाह

सीबीएसई ने साफ किया है कि यह डेट शीट केवल टेंटेटिव है। इसलिए छात्र व अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाली फाइनल डेट शीट का इंतजार करें और उसी के अनुसार तैयारी करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें