---Advertisement---

CBSE अब 10वीं कक्षा की परीक्षा साल में दो बार करवाएगा, एग्जाम डेट भी जारी

On: February 26, 2025 5:12 AM
---Advertisement---

CBSE New Rules: CBSE 10th Exam : सीबीएसई ने वर्ष में 2 बार 10वीं परीक्षा कराने के मसौदे को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2025-26 सत्र में दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी। सीबीएसई ने इसे लेकर 9 मार्च तक लोगों से सुझाव मांगे हैं। वर्ष 2026 में सीबीएसई 10वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी। अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत बोर्ड परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए छात्रों को दोबारा मौका दिया जा रहा है। हालांकि प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं‍ के लिए एक ही केंद्र आवंटित किया जाएगा, वहीं परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी। इस नए बदलाव से छात्रों को कई फायदे मिलेंगे। सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर पहली परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं होता, तो वे दूसरी परीक्षा में सुधार कर सकते हैं। इससे इससे छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और परीक्षा का दबाव कम होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now