सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद पर्व : डीसी

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व सम्पन्न कराने को लेकर आज टाउन हॉल, के सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों के रूप में विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व संपन्न कराने की बात कही गई एवं मौके पर उपस्थित शांति समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई।  बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के सदस्यों ने एक-एक कर पूर्व के दिनों में मनाए गए त्यौहारों की जानकारी दी। सभी ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पूर्व के दिनों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना गढ़वा जिला में घटित नहीं हुई है एवं किसी भी त्यौहार में सभी जाति धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में हंसी खुशी से हर पर्व को मनाते आ रहे हैं एवं एक दूसरे के त्यौहारों में आपसी सहयोग एवं समन्वय से मनाने की भी जानकारी दी।

उपायुक्त ने खुशी व्यक्त करते हुए शांति समिति के सदस्यों से आगे भी इसी प्रकार प्रेम और भाईचारा का संदेश देते हुए गढ़वा जिले का उदाहरण प्रस्तुत करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त ने त्यौहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत नगर उंटारी एवं मंझिआंव को भी अपने-अपने क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को आगामी पर्व बकरीद की शुभकामनाएं दी।

उपरोक्त त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर विशेष नजर रखने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पर्व त्यौहार में अशांति अथवा गड़बड़ी फैलाने का कार्य कर सकते हैं, जिसे रोकने की जिम्मेदारी हम सबों की है। बैठक के दौरान कहा गया कि यदि ऐसी किसी असामाजिक तत्वों की जानकारी अथवा अफवाह फैलाने की जानकारी किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा पदाधिकारी को मिले तो ससमय अपने वरीय पदाधिकारी अथवा निकटवर्ती थाना में संपर्क कर इसकी जानकारी ससमय देना सुनिश्चित करें ताकि उपरोक्त त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

उपायुक्त ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की बात कही। उन्होंने त्यौहार के दौरान कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर उसे प्रशासन को सूचित करने को कहा। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह से बचने एवं सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट आदि ना करने की अपील किया। बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी को त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्व को चिन्हित करने एवं पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने त्यौहार के दौरान सक्रिय होकर पेट्रोलिंग, धारा 107 (बीएनएस 126) के तहत कार्रवाई, सोशल मीडिया पर भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर पैनी नजर बनाए रखने समेत अन्य विषयों को लेकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिए गयें। उन्होंने पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आपस में समन्वय बनाए रखने को कहा जिससे त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

संबंधित पदाधिकारियों को उक्त अवधि में अपने-अपने क्षेत्र में अनुमण्डल, प्रखण्ड, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर शांति समिति का विधिवत बैठक कर संवेदनशील स्थलों पर संबंधित ग्राम के गणमान्य व्यक्ति, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सहयोग करने को कहा गया। अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

इस बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी, गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर नगर, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआंव/श्री बंशीधर नगर, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, सभी थाना प्रभारी/ओ०पी० प्रभारी, गढ़वा जिला, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, विभिन्न प्रखण्डों के जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न प्रखंडों के शांति समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Vishwajeet

चतरा: 24 साल पुराने रिश्वत मामले में पूर्व सीओ को 3 साल की सजा

चतरा: भ्रष्टाचार के 24 साल पुराने मामले में मंगलवार को हजारीबाग एडीजे-2 सह एसीबी कोर्ट…

6 minutes

गढ़वा: जरूरतमंदों के बीच छाता का किया गया वितरण

गढ़वा: लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम द्वारा समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए…

36 minutes

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये‌

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि…

3 hours

अलकायदा टेरर माड्यूल की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, झारखंड की शमा परवीन को गुजरात ATS ने बेंगलुरु से दबोचा

अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से एक महिला को…

4 hours

बैंक का अजीब रिकवरी प्लान, EMI नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में एक प्राइवेट बैंक की किस्त वसूलने का एक…

5 hours

कांडी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक…

5 hours