सिल्ली :- बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों पर आपस में मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर सिल्ली मंडल अध्यक्ष अम्बुज रजक ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए पर अपना विश्वास जताया है, जिसके लिए हम सभी कार्यकर्ता आभारी हैं।
कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद साय , अविनाश महतो, भृंगराज प्रसाद, कृष्ण रविदास, सुबेन कोईरी, गणेश प्रसाद साहू ,शशि सोनार आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बिहार में एनडीए की जीत की खुशी मनाई।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत से पूरे देश में एक नया संदेश गया है।










