पहला दिन मंगलवार को बाद नमाज इशा डिपाटोली में होगा जश्ने आमदे मुस्तफा जलसा का आयोजन
दुसरे दिन बुधवार को बाद नमाज मगरिब जामा मस्जिद में शिरतुल नबी व बाद नमाज इशा नात व तकरीर का ईनामी मुकाबला
तीसरे दिन बृहस्पतिवार को सुबह 7: बजे से निकाला जाएगा जुलूसे मोहम्मदी
महुआडांड़ (लातेहार) : डिपाटोली में इमाम बाड़ा के समीप दिन मंगलवार बाद नमाज इशा जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर अजीमुश्शान जश्ने आमदे मुस्तफा जलसे का प्रोग्राम रखा गया है। यह जलसा इशा नमाज के बाद फ़ौरन शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए इंतजामिया कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस जलसे में मेहमाने खुशुसी के तौर पर जनाब मोहम्मद इनआमूल क़ादरी रब्बानी अलीमी, शायरे इस्लाम जनाब शफात मंज़र लोहरदगवी, शकलैन हैदर पलामूवी, शयदा पलामूवी रांची,और नकीबे अहले सुन्नत गुलजार अंबर झारखंडवी तशरीफ ला रहे हैं। वहीं रौनकें स्टेज जामा मस्जिद के मोहतमिम मुफ्ती मोहम्मद शब्बिर सहर कादरी, मुफ्ती मोहम्मद शब्बर ज़या कादरी,कारी गुलाम अहमद रज़ा हाफिज नदीम अख़्तर, एजाज़ अहमद वहीं मस्जिदें गौसिया से कारी मुन्नवर सईद कादरी गुलाम सरवर फैजी कारी शमशीर रज़ा, हाफिज खुर्शीद समेत अन्य ओलमआए एकराम का नाम शामिल है।और इस प्रोग्राम में इलाके के दीगर ओलमाए एकराम,व इमाम व खतीब भी तशरीफ़ ला रहें हैं। इंतजामिया कमेटी ने सभी लोगों से प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील की है।साथ ही प्रोग्राम में शिरकत कर फ़ैज़ हासिल करते हुए बताए गए बातों पर अमल करने की और दुसरों तक पहुंचाने की बात कही है।
जामा मस्जिद में नाम तकरीर का होगा इनामी मुकाबला
वहीं दुसरे दिन बुधवार को बाद नमाज मगरिब जामा मस्जिद में शिरातुल नबी व बाद नमाज इशा नात व तकरीर का ईनामी मुकाबल का आयोजन किया जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए जामा मस्जिद के मोहतमिम मुफ्ती शब्बिर सहर कादरी ने बताया कि मगरिब के बाद जिस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उस कार्यक्रम में सभी लोग भाग ले सकते हैं सवाल जवाब शिरातुल नबी पर काया जाएगा और यह सवाल जवाब का सिलसिला इशा नमाज के पहले तक किया जाएगा। जिसके बाद नात व तकरीर का इनामी मुकाबला होगा जिसमें मदरसे के तलबा व कोई भी आवाम भाग ले सकते हैं।इस आयोजन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।जो मस्जिद में ही होगा।बेहतर तकरीर करने व शांत पढ़ने वालों को अंजुमन कमिटी के ओर से पहला,दुसरा,तीसरा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही जो भी लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे सभी संतावना पुरस्कार दिया जाएगा।
ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर पुरे हर्षोल्लास के साथ निकाला जाएगा जूलूस