सिल्ली:-शुक्रवार के दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर बुद्धा पब्लिक स्कूल सिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समारोह का संचालन विद्यालय के प्राचार्य वी सुधीर राव ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर मधुसूदन मिश्रा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के निदेशक एवं मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकगण विद्यार्थियों का जीवन सवांरते हैं आगे कहा कि शिक्षक वह है जो कभी हार नहीं मानता एवं हर चुनौती को मौके के रूप में बदलता है जिससे विद्यार्थी ऊंचाइयों को छूते हैं। इस अवसर पर छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा गीत,नाटक एवं भाषण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।कार्यक्रम के अंत में स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया जिसका सभी ने लुफ्त उठाया। इस अवसर पर अंजली कुमारी,नकुल बड़ाईक,गोविंदर सिंह,प्रतिमा देवी,सुषमा सिंह, स्मिता कुमारी, प्रिया दुबे,प्रेमचंद,जितेंद्र महतो, सुमंत कुमार,राहुल भद्रा,लंकेश्वर, विपुल राय,राकेश समेत कई शिक्षक गण उपस्थित थे।
बुद्धा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित

