पाकुड़: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिमलौंग ओपी के बड़ा घघरी गांव में दो युवक खेत जा रहे थे। इस दौरान एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया। इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा युवक अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है, उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक की पहचान चंदन कुमार मड़ैया के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम निर्मल मड़ैया है।