मझिआंव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खंड कार्यवाह राहुल कुमार, जिला अधिकारियों और सभी स्वयंसेवकों के नेतृत्व में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह संचलन ब्लॉक रोड स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, पुराना अस्पताल होते हुए बाइपास रोड स्थित द अक्षर पब्लिक स्कूल तक निकाला गया। यहां विभाग प्रचारक व्यापक जी द्वारा बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवक लवकुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना वर्ष 1925 में हुई थी। तब से संघ भारत माता, समाज और राष्ट्र की सेवा करते हुए 100 वर्ष पूर्ण कर चुका है। सरसंघचालक के निर्देशानुसार पूरे विश्व में मंडल स्तर पर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही विजयादशमी का पर्व भी मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संघ वर्तमान में “पंच परिवर्तन कार्यक्रम” पर विशेष जोर दे रहा है, जिसके अंतर्गत प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध और पौधारोपण द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर फोकस किया जा रहा है।
लवकुमार पांडेय ने कहा, “भारत विश्व गुरु बनने के कगार पर है, अब इसे कोई नहीं रोक सकता।”
पथ संचलन के दौरान पूरे मझिआंव शहर में देवी स्वरूपा माताओं और लक्ष्मी स्वरूपा बहनों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललित कुमार पांडे, विवेक सोनी, भगवान दत्त तिवारी, दीपक कुमार चंद्रवंशी, मारुत नंदन सोनी, संबेंद्र कुमार पांडे, अशोक कुमार चंद्रवंशी, पिंटू चंद्रवंशी, ज्योति ठाकुर, सुजीत कुमार, प्रकाश पाठक, ऋषभ राज श्रीवास्तव, अजय पाठक, गणेश प्रसाद, राकेश कुमार, सुजीत पांडेय एवं एकल विद्यालय की महिला कार्यकर्ता सहित लगभग 200 स्वयंसेवक शामिल हुए।