शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा पाल्हे कला के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय ने शहर में लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शाखा प्रबंधक ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व पेशेवर जीवन में नैतिक मानकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रति जागरूक किया।
वही अपने बैंक शाखा के सभी स्टाफ सदस्यों को भ्रष्टाचार रोकथाम का शपथ दिलवाया। कार्यक्रम में दर्जनों से अधिक लोग शामिल हुए। सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के अवसर पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के द्वारा 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग किसी व्यक्ति के बहकावे में ना आए। अनेक बार कई बातें सामने आती है कि बैंक में ऋण दिलाने के नाम पर लोग ग्रामीण जनों से पैसा ले लेते हैं। ऐसे लोगों से आप परहेज करें किसी को एक पैसा ना दें किसी के बहकावे में आप लोग नहीं आए। ऐसी अगर कोई बात हो तो तुरंत बैंक कर्मियों को इसकी सूचना अवश्य दें।
