जमशेदपुर:केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महासचिव रामबाबू सिंह के द्वारा असंवैधानिक तरीके से आज एक बैठक रखी गई है। जो सरासर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के बाइलॉज का उल्लंघन है इनके विरुद्ध केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का लाखों लाख रुपए गबन करने का भी आरोप है एवं शहर में अमन चैन एवं शांति कायम एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने में उनकी भूमिका नाकामयाब रहती है यह बराबर कहते हैं की ना खाता ना बही जो रामबाबू कहे वही सही। उक्त बातें सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अपील है की रामबाबू सिंह द्वारा गैर संवैधानिक बैठक करने से रोका जाए एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का माननीय अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में समिति का लेखा-जोखा एवं चुनाव संपन्न करवाया जाए।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रनाथ बनर्जी ने धालभूमगढ़ के अनुमंडल अधिकारी को शिकायत पत्र लिखते हुए महासचिव रामबाबू सिंह के द्वारा आयोजित होने वाले बैठकों पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है। साथ ही संस्था का लेखा जोखा अद्यतन कराने और संस्था को प्राप्त राशि बैंक में जमा कराने की अपील की है।