सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का घाटशिला दौरा,ग्रामीण पूजा समितियों की समस्याओं का समाधान का आश्वासन

ख़बर को शेयर करें।

घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में घाटशिला में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां उपस्थित थे। बैठक में घाटशिला, मऊभंडार, नरसिंहपुर, बहरागोड़ा, समेत ग्रामीण क्षेत्रों की 20 पूजा समितियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के सामने रख प्रशासन के माध्यम से उनके समाधान का आग्रह किया।

हुए दुलाल भुइयां ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से ही दुर्गा पूजा की भव्यता है। ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा समारोहों में जो समस्याएं आ रही हैं, उनसे प्रशासन और सरकार को अवगत कराते हुए उनके निदान की दिशा में प्रयास किया जाएगा। इसे लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला के एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की अनुज्ञप्ति निर्गत करना, विसर्जन घाटों की मरम्मत, पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना, कॉरपोरेट घरानों से सीएसआर के तहत सुविधाएं दिलवाना, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सहित अन्य बातें शामिल हैं। कहा कि अभी पूजा तक समिति का पूरा ध्यान ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों की पूजा समितियों की समस्याओं के निदान पर रहेगा।

कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या है पूजा के कई वर्षों के बाद भी अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं होना। इस बिंदु पर विशेष फोकस रहेगा साथ ही और जो भी समस्याएं सामने आयी हैं उनके निदान का हरसंभव प्रयास किया जायगा।

बैठक में आए गोपालपुर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन सिन्हा ने घाटशिला ओवर ब्रिज के ऊपर रोशनी की व्यवस्था में सुधार तथा मऊभंडार विसर्जन घाट में विसर्जन के दौरान प्रवेश और निकास की अलग -अलग व्यवस्था करने, नरसिंहपुर पूजा समिति के प्रवीर बाउरी ने 22 वर्षों से अनुज्ञप्ति नहीं मिलने का मामला उठाया। वहीं बड़ाजुड़ी दुर्गा पूजा समिति ने बिजली बिल को फिक्स करवाने और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करवाने का मामला रखा। दाहीगोडा दुर्गा पूजा समिति ने गोपालपुर से रामकृष्ण मठ तक जाम से निजात दिलवाने की बात कही। सभी छोटी पूजा कमेटियों ने प्रशासन द्वारा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के फरमान में छूट दिलवाने की मांग की। पूजा समितियों का कहना था कि इसके कारण उनका बजट बिगड़ जाता है।

श्री भुइयां ने कहा कि सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर उपायुक्त को इनसे अवगत करवाया जाएगा, ताकि इन सभी समस्याओं का निदान किया जा सके। अंत में महासचिव ललन सिंह यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में संयुक्त सचिव श्याम शर्मा, सह सचिव देबराज चटर्जी, वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, मानस दास, तुषार दत्ता, आज़ाद बेहरा, तपन महतो, हराधन मदीना, बिमल नंदी, सुनील दास, लालू मंडल, लाल्टू नमाता, सुशांत मुख़र्जी, मृणाल कांति विश्वास सहित विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य एवं दिव्य गंगा आरत, हजारों श्रद्धालुजुटे,देखिए VIDEO
38:10
Video thumbnail
11 को सीएम योगी का श्री बंशीधर नगर व 9 को भवनाथपुर में निरहुआ का हो रहा आगमन #jharkhandnews
02:19
Video thumbnail
सपा प्रत्याशी ने निकाला विशाल बाइक रैली
01:50
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles