---Advertisement---

SIR को लेकर झारखंड दौरे पर आ रही केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम; करेगी तैयारियों की समीक्षा

On: January 3, 2026 8:54 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया फरवरी माह में शुरू की जा सकती है। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग की एक टीम 8 जनवरी को झारखंड पहुंचेगी और राज्य में मतदाता सूची से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करेगी।


केंद्रीय निर्वाचन आयोग की यह टीम दो दिवसीय दौरे पर रहेगी। इस दौरान राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (डीईओ) और निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जाएंगी। बैठकों में एसआईआर की प्रगति, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा होगी।


इधर, आयोग के दौरे को देखते हुए राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। जिलों से मतदाता सूची से संबंधित अद्यतन आंकड़े और प्रगति रिपोर्ट तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।


अब तक की तैयारियों की बात करें तो झारखंड में मतदाता सूची मैपिंग का लगभग 78 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य को जल्द पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि फरवरी में एसआईआर की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के शुरू की जा सके।
एसआईआर के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की अहम भूमिका होगी। बीएलओ घर-घर जाकर गणना फार्म वितरित करेंगे और मतदाताओं से आवश्यक जानकारियां एकत्र करेंगे। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र नामों को हटाया जा सके।


निर्वाचन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम के दौरे के बाद एसआईआर की अंतिम तिथि और विस्तृत कार्यक्रम को लेकर औपचारिक घोषणा की जा सकती है। फिलहाल, सभी जिलों में तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now