ख़बर को शेयर करें।

रांची: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय सभी दल मोदी सरकार के साथ खड़े थे, इसलिए उससे जुड़ी हर बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद के सामने रखनी चाहिए. झामुमो केंद्र सरकार से मांग करता है कि संसद का विशेष सत्र बुला कर ऑपरेशन सिंदूर व सीजफायर में अमेरिका की भूमिका पर स्पष्ट जवाब दे. श्री भट्टाचार्य सोमवार को हरमू स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद खत्म करने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन इसे सीजफायर के नाम पर रोक दिया गया. जबकि सीजफायर आमतौर पर युद्ध के दौरान होता है. इसमें अमेरिका की भूमिका भी संदिग्ध है. क्या हम अमेरिका से डरते हैं? अमेरिका ने तो 1971 के युद्ध में पाकिस्तान का साथ दिया था. फिर हम अमेरिका की बात क्यों मानें? क्या सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति के इशारे पर की गयी है. इसका स्पष्ट जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए. कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश दौरे पर भेजा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल ने विदेश जाकर क्या हासिल किया, इसकी जानकारी सभी दलों को सार्वजनिक रूप से दी जानी चाहिए.