रांची:- राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से गैर-सरकारी, निजी और व्यावसायिक संस्थाओं के कर्मियों के लिए चुनाव के दिन मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह एवं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के साथ सूबे के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने ये बातें कही।