---Advertisement---

सीईओ के. रवि कुमार ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश; वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान

On: October 12, 2025 8:45 PM
---Advertisement---

घाटशिला: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा कि घाटशिला में सभी बूथ मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेंगे। मतदाताओं को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।

श्री के. रवि कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ 45–घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में त्रुटिहीन प्रदर्शन आवश्यक है। प्रत्येक कार्य के लिए बनाए गए मॉड्यूल और एसओपी का पूर्ण पालन किया जाना चाहिए।

उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतदान प्रक्रिया को तेज और सुचारू बनाने के लिए प्रशिक्षित हों। सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विशेष ध्यान दें और प्रतिनिधियों को बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराएँ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 40% से अधिक दिव्यांग या 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता घर से मतदान कर सकेंगे। वहीं मतदान केंद्र आने वाले दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वोलेंटियर और सहायक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने ईवीएम में बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि अब उम्मीदवारों के रंगीन फोटो, नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत कम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाएँ।

बैठक में उप निर्वाचन हेतु सभी कोषांगों का गठन, प्रशिक्षण, न्यूनतम सुविधा, वेबकास्टिंग, लॉ एंड ऑर्डर, स्वीप गतिविधि, स्ट्रांग रूम और IT एप्लिकेशन सहित ECInet पर भी समीक्षा की गई।

लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा में सभी चेकपोस्टों की सख्त निगरानी, सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर आईजी ऑपरेशन झारखंड श्री माइकल राज, जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी श्री धनंजय कुमार, डीआईजी पुलिस मुख्यालय श्री अश्विन कुमार, डीआईजी कोल्हान श्री अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार एवं श्री देव दास दत्ता सहित अन्य निर्वाचन एवं जिला प्रशासन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now