रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से PVNL (पावर विजन निगम लिमिटेड) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री अशोक कुमार सहगल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य में स्थापित 800 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट से व्यवसायिक बिजली उत्पादन शुरू होने पर राज्य सरकार द्वारा मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
भेंट के दौरान श्री सहगल ने मुख्यमंत्री को परियोजना की प्रगति, उत्पादन क्षमता और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग, त्वरित प्रशासनिक निर्णय और अनुकूल नीतियों के कारण निर्धारित समय पर बिजली उत्पादन शुरू करना संभव हो सका। इससे राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने PVNL प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक एवं ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन बढ़ने से न केवल राज्य में ऊर्जा आपूर्ति सुदृढ़ होगी, बल्कि औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक मजबूती को भी बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सरकार ऊर्जा परियोजनाओं को लेकर हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि राज्य आत्मनिर्भर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सके।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच राज्य में प्रस्तावित अन्य ऊर्जा परियोजनाओं और निवेश की संभावनाओं पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।










