---Advertisement---

चाईबासा: 10 फीट गहरी कैनाल में गिरा ट्रैक्टर, 2 की मौत

On: April 15, 2025 9:33 AM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव के समीप एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी कैनाल में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। बताया गया कि कि हुड़गदा गांव के रासीसाई टोला निवासी 20 वर्षीय बुधु बोदरा व 22 वर्षीय भागीरथी गोप गांव के ही एक व्यक्ति का डाला वाला ट्रैक्टर लेकर चला रहे थे. इसी बीच लालबाजार के समीप कैनाल के पास ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रैक्टर 10 फीट गहरी कैनाल में जा गिरा। ट्रैक्टर से दबकर दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

घटना की सूचना पाकर कराईकेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इधर मंगलवार सुबह मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. कराईकेला पुलिस के अधिकारी भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए। एक साथ दो लोगों की मौत से पूरा गांव शोक डूब गया है। ग्रामीणों ने बताया कि भागीरथी गोप को एक आठ साल का बैटा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now