---Advertisement---

चाईबासा: 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, गांव के शख्स पर आरोप

On: May 23, 2025 9:35 AM
---Advertisement---

चाईबासा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित जुगीदारु गांव में जमीन विवाद ने एक मासूम की जान ले ली। आरोप है कि 12 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही चंद्रमोहन बानसिंग पर हत्या का आरोप लगाया है। बच्चे के पिता सिकुड़ बानसिंह ने बताया कि आरोपी ने आम तोड़ने का बहाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। उस समय वे बाजार गए हुए थे और घर पर केवल बच्चे मौजूद थे। इस पूरी घटना की एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बहन है, जिसने अपने भाई की हत्या अपनी आंखों के सामने होते देखी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना के पीछे की वजह प्राथमिक रूप से जमीन विवाद मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now