---Advertisement---

चाईबासा: भाजपाइयों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, जिले में रह रहे पाकिस्तानियों को लेकर कर दी ये मांग

On: May 5, 2025 4:13 PM
---Advertisement---

चाईबासा: आज भारतीय जनता पार्टी, चाईबासा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जिला समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जिले में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों, विशेषकर जो बिना वैध दस्तावेजों के निवास कर रहे हैं, की शीघ्र पहचान कर उन्हें भारत से बाहर निकाला जाए। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस संवेदनशील मामले में शीघ्र एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं।

भाजपा चाईबासा यह स्पष्ट करती है कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now