चाईबासा: पूरे देश में 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर दिया है। जिसका असर भी देखा जा रहा है कई नक्सली मारे गए हैं और कई ने आत्म समर्पण कर दिया है। इसी के तहत पूरे देश भर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा जिले में भी नक्सलियों को समूल नष्ट करने के लिए सुरक्षा बल लगे हुए हैं। इसी बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को फिर से एक बार चुनौती दे डाली है।बुधवार रात जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबंगा गांव के पास नक्सलियों ने दो बड़े पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिए, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। जहां चेतावनी भरा बैनर भी लगा दिया है। जिससे ग्रामीण एक बार फिर से खौफ में आ गए हैं।
घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर भाकपा-माओवादी का बैनर भी लगाया है। यह घटना उनके प्रतिरोध सप्ताह के दौरान हुई है, जिसे डर फैलाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलियों ने सड़क जाम करने के बाद बैनर लगाकर अपनी मांगें लिखी हैं। सड़क अवरुद्ध होने के कारण लोगों की आवाजाही ठप हो गई है और पूरे इलाके में डर का माहौल है।
गौरतलब है कि हाल ही में इसी इलाके में नक्सलियों ने एयरटेल का मोबाइल टावर जला दिया था और आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों पर हमला किया था, जिसमें एक जवान शहीद और दो घायल हो गए थे।
चाईबासा जिले में लगातार सामने आ रही नक्सली घटनाएं प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।












