---Advertisement---

चाईबासा: नक्सलियों के इरादों पर फिरा पानी, 14 आईईडी बम और 52 किलो विस्फोटक बरामद

On: June 19, 2025 4:13 AM
---Advertisement---

चाईबासा: चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र के चितपील गांव के जंगली पहाड़ी इलाके में चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान 14 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम और 52 किलो विस्फोटक बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ शिवम प्रकाश के नेतृत्व में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन ने इस क्षेत्र में विस्फोटक छिपा रखा है। नक्सली इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करने वाले थे।

मंगलवार से चल रहे इस अभियान में चाईबासा-सरायकेला जिला सीमा के पास से 14 आईईडी बरामद किए गए। इसके अलावा एक नक्सली डंप से 52 किलोग्राम सफेद पाउडर भी मिला, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है। सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now