---Advertisement---

चाईबासा: पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादियों को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट, 50 गांव के लोगों ने घटना को दिया अंजाम

On: December 8, 2024 8:21 AM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी-गोइलकेरा इलाके के 50 गांवों के 15 हजार से ज्यादा ग्रामीण तीर-धनुष, तलवार और पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर उतर गए हैं। ग्रामीणों ने गुदड़ी प्रखंड में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर मोटा टाइगर समेत दो उग्रवादियों को घेरकर मार डाला। ग्रामीणों ने शुक्रवार को गुदड़ी के सुदूरवर्ती टोमडेल पंचायत के कोमाय जंगल के समीप इस वारदात को अंजाम दिया। मोटा टाइगर पर क्षेत्र के दो लोगों की हत्या का नामजद केस दर्ज है। चर्चा यह भी है कि मोटा टाइगर और उसके एक साथी के अलावा चार अन्य उग्रवादियों को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

घटना शुक्रवार शाम की है, लेकिन रविवार दिन 11 बजे तक इनके शव बरामद नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों के आक्रोश की वजह से पुलिस अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। चाईबासा रेंज के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने स्वीकार किया है कि किसी वारदात को अंजाम देने आए पीएलएफआई के कमांडर को ग्रामीणों द्वारा मारे जाने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नक्सलियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया है कि हथियार दिखाकर खौफ फैलाने वालों को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा। परंपरागत हथियारों से लैस करीब 50 गांवों के लोग पीएलएफआई संगठन के नक्सलियों की तलाश में जुटे हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now