---Advertisement---

चाईबासा: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 11 नक्सली बंकर और 6 डंप किए ध्वस्त; 7 IED बम बरामद

On: April 15, 2025 5:05 PM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जराइकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा वनग्राम के पास जंगल में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए 7 आईईडी विस्फोटक को बरामद किया गया है और 11 नक्सली बंकर और 6 डंप को ध्वस्त कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से बरामद आईईडी बमों को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया। अभियान के दौरान जिंदा कारतूस, पाइप, लेथ मशीन, बैटरी, तार सहित अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद की गयी है।

जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन झारखंड जगुआर की टीम द्वारा इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ध्वस्त किए गए बंकरों में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और उसके टीम के ठहरने की व्यवस्था थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now