---Advertisement---

चाईबासा: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम, जेटेया में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

On: October 18, 2025 9:20 PM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटेया थाना क्षेत्र के घने बुरूबोरता जंगल और पहाड़ी इलाकों में चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने इस अभियान में नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार, जिंदा गोलियां और नक्सली सामग्रियां बरामद की हैं।

जिले के एसपी अमित रेणु को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के उग्रवादियों ने इलाके के जंगल में हथियार और अन्य सामग्रियां छिपा रखी हैं। इनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश के लिए किया जाना था।

सूचना के बाद 16 अक्टूबर को एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के जवानों के साथ बम निरोधक दस्ता भी शामिल था। टीम ने 17 अक्टूबर की सुबह जेटेया थाना क्षेत्र के बुरूबोरता जंगल और आसपास के पहाड़ी इलाकों में सघन सर्च अभियान शुरू किया।

सर्च के दौरान बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षा बलों ने जंगल के एक हिस्से से छिपाकर रखे गए हथियार और नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्रियां बरामद कीं। सभी जब्त सामग्रियों को पुलिस ने विधिवत कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरामद सामग्री की सूची इस प्रकार है:

इंसास राइफल – 01

5.56 mm की 198 जिंदा गोलियां

7.62 mm की 112 जिंदा गोलियां

.303 बोर की 134 जिंदा गोलियां

ब्लैंक (खाली) 15 गोलियां

इंसास राइफल के 4 मैगजीन

7.62 SLR राइफल के 2 मैगजीन

.303 राइफल के 2 मैगजीन

.303 राइफल के 9 खाली चार्जर

काला सीलिंग कपड़ा – 2 पीस

फुलथ्रू – 2 पीस

सिरींज – 12 पीस

पीट्ठू बैग – 2 पीस

कंबल – 2 पीस

पौच – 2 पीस

नोटबुक – 1 पीस

अन्य पुस्तकें – 2 पीस


एसपी अमित रेणु ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। सुरक्षा बल इलाके में लगातार गश्त और सर्च अभियान चला रहे हैं ताकि किसी भी कीमत पर नक्सली संगठन को दोबारा सक्रिय नहीं होने दिया जाए।


“हमारा लक्ष्य क्षेत्र को पूरी तरह से नक्सल मुक्त बनाना है। किसी भी स्थिति में नक्सल गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा,” — एसपी अमित रेणु, चाईबासा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now