ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस एवं सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जिले के टोंटो थाना अंतर्गत हुसिपी और आस-पास के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 18 हजार डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। डेटोनेटर का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाता है। चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60-बीएन और झारखंड जगुआर ने संयुक्त अभियान चलाकर 18 हजार डेटोनेटर बरामद किया और सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसे विनिष्ट कर दिया।

गौरतलब है कि नक्सलियों ने बीते 27 मई को झारखंड से सटे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के रेलाहातू यांको स्थित पत्थर खदान के पास 200 पैकेट विस्फोटक लूट लिए थे। नक्सली विस्फोटक लदी वैन को ओडिशा की सीमा से सटे झारखंड के सारंडा जंगल के अंदर ले गए थे और विस्फोटकों के पैकेट उतार लिए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने लूटे गए विस्फोटक का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया था। झारखंड का विशाल सारंडा जंगल नक्सलियों का सबसे बड़ा ठिकाना बना हुआ है। हालांकि, पिछले दो वर्षों के दौरान सुरक्षा बलों और पुलिस के लगातार अभियान की वजह से नक्सली अब जंगल के एक खास इलाके में सिमटकर रह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *