---Advertisement---

चाईबासा: युवक को घर के बाहर बुलाया, सिर में मारी गोली; मौत

On: July 14, 2025 11:07 AM
---Advertisement---

चाईबासा: चाईबासा में रविवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मारी थी। घटना रात के तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है। अपराधियों ने चाईबासा की न्यू कॉलोनी नीमडीह में युवक के घर के पास ही घटना को अंजाम दिया। मृत युवक का नाम सुमित यादव है।

जानकारी मिली है कि सुमित यादव को किसी अज्ञात युवक ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था। सुमित युवक से मिलने घर के बाहर गया था। इसी दौरान सुमित के सिर पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए। सुमित सिर पर गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सुमित को आनन-फानन सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच  ले जाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान जमशेदपुर पहुंचने से पहले ही सुमित ने दम तोड़ दिया।

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।सुमित को गोली मारने वाले कौन थे और क्यों सुमित पर यह जानलेवा हमला किया गया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। जानकारी यह भी मिली है कि घटना के बाद से सुमित का मोबाइल फोन भी गायब है। पुलिस उसके फोन की भी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सुमित यादव जमीन का कारोबार करता था और बैंक डिफॉल्टर से लोन में ली गई गाड़ी वापस लेने का भी काम करता था। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच-पड़ताल कर रही है और हत्यारों की तलाश में पुलिस की छापामारी जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now