---Advertisement---

चैनपुर: गाय को बचाने में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे की मौत, एक गंभीर

On: October 20, 2024 8:23 AM
---Advertisement---

विजय बाबा


चैनपुर (गुमला): चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के खोपा टोली मोड़ के समीप गाय को बचाने के क्रम में ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें पुटरूंगी निवासी पांच वर्ष ऋतिक कुम्हार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि अभिषेक कुम्हार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्रथमिक उपचार कर सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है।

वहीं ऑटो चालक ने बताया कि अपने गांव पुटरूंगी से चैनपुर सवारी लेकर आया था। जो ब्लाॅक थाना रोड़ के समीप सवारी को उतारा और मेरे भगिना और भतीजा को लेके ऑटो में डीजल भरवाने छतरपुर जा रहा था। जिसके बाद लौटने के क्रम में खोपाटोली मोड़ के समीप अचानक ऑटो के सामने गाय आने से ऑटो दुर्घटना हो गईं। जहां मेरे भगिना की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो काफी तेज़ गति से चल रहा था। तभी रोड पर अचानक गाय आ गया, जिससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद चैनपुर पुलिस ने अस्पताल में पंहुच कर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now