---Advertisement---

चक्रधरपुर:हावड़ा मुंबई मेल हादसा, बुधवार को भी कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले

On: July 31, 2024 8:12 AM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो और राजखंरसंवा स्टेशन के बीच मंगलवार को 12810 हावड़ा मुंबई मेल की पहले से ही बेपटरी हुए मालगाड़ी से टक्कर के बाद बेपटरी होने के कारण मंगलवार से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित है और बुधवार को भी इसका बुरा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। जिसके कारण 6 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है इसके अलावा 7 ट्रेनें रूट बदल कर चल रही हैं।

बता दें कि इस भीषण दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 42 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

31 जुलाई बुधवार को यह गाड़ियां रहेंगी रद्द

– 12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस

– 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस

– 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस

– 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस

– 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस

– 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस

– 31 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा – मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी।

मंगलवार को यह गाड़ियां रहीं निरस्त

– 12101 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस

– 18114 बिलासपुर –टाटा एक्सप्रेस

– 12130 हावड़ा – पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस

– 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस

– 12809 मुंबई –हावड़ा मेल एक्सप्रेस

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now