जमशेदपुर: रेल मंत्रालय ने रुटीन ट्रांसफर के तहत कुल 23 डीआरएम को इधर से उधर किया। चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरुण हुरिया बने हैं।
रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का हिस्सा है. रेल मंत्रालय के अनुसार जहां डीआरएम का समय पूरा हो गया है, वहां से उनका ट्रांसफर किया गया है. इस तरह नये अधिकारियों की बतौर डीआरएम पोस्टिंग की गयी है. कुल 23 डीआरएम के तबादले रेलवे बोर्ड ने किया है. इसमें चक्रधरपुर रेलमंडल में सीनियर डीपीओ रहे आनंद मधुकर को गुंटूर का डीआरएम बनाया गया है. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे के CFTM रहे हिरेश मीणा को डीआरएम मुंबई बनाया गया है.