चेंबर ऑफ कॉमर्स सत्र 2023-25 के चुनाव पदाधिकारी का चयन, 6 अगस्त को होगा मतदान,जाने..

On: July 19, 2023 10:31 AM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):— गुलाब मेमोरियल मार्केट परिसर स्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय परिसर में सार्वजनिक बैठक आयोजित कर सत्र 2023-25 के लिये चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पदाधिकारियों का चयन किया गया.बैठक में चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पर्यवेक्षक डॉ धर्मचन्द लाल अग्रवाल को,मुख्य चुनाव पदाधिकारी मो0 तस्लीम खान को,चुनाव पदाधिकारी ओमप्रकाश चौबे,आनन्द अग्रवाल, मनोज कुमार,विनोद कांस्यकर,राजन सोनी व अजय प्रसाद को बनाया गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स का सदस्य 18 जुलाई से 25 जुलाई तक बनाया जायेगा। सदस्य बनाने की सभी प्रक्रिया चेम्बर कार्यालय से होगा।अध्यक्ष व सचिव पद के लिये 29 व 30 जुलाई को सुबह 11बजे से 3 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा.31 जुलाई को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा उसी दिन शाम 6 बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। प्रत्याशी 1 अगस्त से 5 अगस्त तक अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे।आगामी 6 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान कराया जायेगा साथ ही 4 बजे से मतों की गिनती प्रारम्भ होगी तथा उसी दिन विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। बैठक में चेम्बर अध्यक्ष शम्भूनाथ सौदागर,गोपाल जायसवाल,मिक्की जायसवाल, अनूप निराला,हृदयानंद कमलापुरी,अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद,अजय प्रसाद,उदय जायसवाल, मनोज कुमार,प्रवीण कुमार,सूरज प्रसाद,राजन सेठ,डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल, तस्लीम खान,शमीम खान सहित बड़ी संख्या में चेम्बर सदस्य उपस्थित थे।