---Advertisement---

चंपाई सोरेन ने लोबिन हेम्ब्रम से की मुलाकात, इस विषय पर हुई चर्चा

On: May 23, 2025 4:17 PM
---Advertisement---

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने आज गुरुवार को भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच आदिवासियों के कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही संथाल परगना में आदिवासी अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए चल रहे आंदोलन समेत झारखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई। चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की तस्वीर साझा कर इस संबंध में जानकारी दी।

मालूम हो चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम दोनों ही पूर्व में जेएमएम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहें, लेकिन आपसी मतभेद के कारण दोनों ने झामुमो का दामन छोड़ दिया और बीजेपी का दामन थामा लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now