ख़बर को शेयर करें।

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर असम के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चंपई सोरेन की मुलाकात के बाद असम के सीएम ये दावा किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि 30 अगस्त को चंपई बीजेपी में ज्वॉइन करेंगे।

दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के दौरान चंपई के साथ उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन भी उपस्थित थे। इससे यह भी तय हो गया है कि बाबूलाल सोरेन भी भाजपा में शामिल होंगे। चंपई सोरेन मंगलवार को दिल्ली से झारखंड लौटेंगे। बताया जा रहा है कि वह बुधवार 28 अगस्त को झामुमो और हेमंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे।

झामुमो के नेता चंपई सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था और घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे। इससे पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने 21 अगस्त को नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। चंपई सोरेन ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे। वह नई पार्टी बनाएंगे और उसे मजबूत करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा था कि गठबंधन के रास्ते खुले रहेंगे और अगर कोई अच्छा दोस्त मिल गया, तो उसके साथ आगे बढ़ेंगे।