Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में तीन टीमें पहुंच चुकी हैं। न्यूजीलैंड और भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं तीन ऐसी टीमें भी हैं जो कि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब सेमीफाइनल में एक टीम की जगह बची है। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान में से किसी एक को आगे जाने का मौका मिलेगा। इन दोनों ही टीमों के पास फिलहाल 3-3 पॉइंट्स हैं। दक्षिण अफ्रीका का एक मैच बाकी है। मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पाक टीम इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पायी।