---Advertisement---

सिसई में इस दिन होगी चंद्रवंशी समाज की बैठक, प्रखण्ड उपाध्यक्ष ने किया ऐलान

On: December 31, 2024 2:56 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): चंद्रवंशी समाज के प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनोज वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि आगामी पांच जनवरी को बसिया रोड सिसई में उनके आवास पर चंद्रवंशी समाज का एक आवश्यक बैठक रखा गया है।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रवंशी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजकिशोर वर्मा का आगमन होने जा रहा है। जहाँ सीएनटी एक्ट के बारे में चर्चा की जायेगी। चंद्रवंशी समाज को सीएनटी एक्ट से बाहर कैसे रखा जाय इसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष विधानसभा सत्र में समाज की बातों को रखेंगे। चंद्रवंशी समाज किस तरह एकत्रित हो, तथा किस तरह समाज अपना भागीदारी निभा सके। इसी विषय को लेकर आगामी पांच जनवरी को पूर्वाहन 11 बजे से एक अहम बैठक का आयोजन रखा गया है।

इस बैठक को सफल बनाने के लिए प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनोज वर्मा ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोगों को सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now